लक्ष्मी चौहान के बाद एक और इंस्पेक्टर ने किया पुलिस को शर्मसार, अपने ही थाने में बने आरोपी

गाजियाबाद में छापे के दौरान मिले पैसों की हेर-फेर करने के चर्चित मामले में आरोपी महिला पुलिस अधिकारी लक्ष्मी चौहान के बाद इंदिरापुरम थाने के पूर्व एसएचओ इंस्पेक्टर दीपक शर्मा व दो अन्य दरोगाओं के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है।


 

इंस्पेक्टर दीपक शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 और पीसी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि 22-23 अक्तूबर को उन्होंने जुआरियों और सट्टेबाजों से 14 लाख रुपए लेकर उन्हें छुड़ाने में मदद की थी। 

मामले की शिकायत मिलने के बाद सीओ इंदिरापुरम केशव कुमार ने जांच कर इंदिरापुरम थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के आदेश पर आरोपी इंस्पेक्टर दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया साथ ही रिश्वत के चार लाख रुपये भी बरामद किए गए।