इंदिरापुरम में आएगी तीन ग्रुप हाउसिंग योजना

जीडीए अब महीउद्दीनपुर कनावनी में इंदिरापुरम एक्सटेंशन योजना पर काम नहीं करेगा। प्राधिकरण की ओर से इंदिरापुरम योजना को ही आगे विस्तार दिया जाएगा। वर्तमान में जीडीए के पास क्षेत्र में करीब 35 एकड़ जमीन पर कब्जा है। यहां जीडीए के पास आठ ग्रुप हाउसिंग के भूखंड हैं। इनमें से तीन ग्रुप हाउसिंग योजना जल्द आएंगी। प्राधिकरण की ओर से करीब 3000 वर्ग मीटर के तीन भूखंडों की नीलामी प्रक्रिया शनिवार को आयोजित की जाएगी। इनके बाद बाकी ग्रुप हाउसिंग भूखंडों को आगामी नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया जा सकता है।
प्राधिकरण की ओर से नए साल में इंदिरापुरम एक्सटेंशन की नई आवासीय योजना लाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन आवासीय योजना के लिए भूखंड की एक साथ उपलब्धता सुनिश्चित नहीं होने के कारण इंदिरापुरम एक्सटेंशन योजना की जगह इंदिरापुरम योजना को ही विस्तार देने का प्लान बनाया गया है। ऐसे में ग्रुप हाउसिंग भूखंड़ों को इंदिरापुरम के सड़क, सीवर व पानी लाइन से जोड़ा जाएगा। बता दें कि जीडीए ने 2005 में इंदिरापुरम एक्सटेंशन योजना के लिए महीउद्दीनपुर कनावनी गांव में 280 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था। बड़े मुआवजे की मांग को लेकर कई लोगों ने कोर्ट का रुख कर लिया। अधिक आर्थिक भार की संभावना के चलते जीडीए ने विवादित 220 एकड़ जमीन के डिनोटिफिकेशन का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास करा शासन को भेज दिया है। अब जीडीए ने अपने पास करीब 60 एकड़ जमीन पर नई आवासीय योजना लाने की तैयारी की थी। लेकिन आवासीय योजना में एकल यूनिटों के भूखंडों के साथ मुख्य सड़क, पार्क, हरित पट्टियों आदि के सुनियोजित विकास के लिए एक साथ भूखंड की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो पाई है। ऐसे में जीडीए ने इंदिरापुरम योजना को ही विस्तार देने पर काम शुरू कर दिया है।