फेसबुक आईडी हैक कर वायरल किए दंपती के फोटो

 सिहानीगेट थाना क्षेत्र में फेसबुक आईडी हैक कर दंपती की फोटो वायरल कर बदनाम करने का मामला सामने आया है। दोस्त का मैसेज आने के बाद फोटो फेसबुक पर वायरल होने का पता चला तो। इसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते एसएसपी से गुहार लगानी पड़ी। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला युवक मीडिया से जुड़ा है। उनकी पत्नी हाउस वाइफ है। युवक का कहना है कि करीब 3 महीने पहले उसके एक दोस्त का मैसेज आया था। दोस्त ने बताया कि उसकी व उसकी पत्नी का फोटो फेसबुक पर वायरल है और उस पर आपत्तिजनक बातें लिखी हुई हैं। मैसेज पढ़ने के बाद उनके होश उड़ गए और पता किया तो मामला सही पाया गया। इस पर कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित दंपती वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी से मिला और उन्हें पूरे मामले से अवगत कराते हुए इंसाफ की गुहार लगाई। एसएसपी ने मामला साइबर क्राइम को सौंपते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच पड़ताल के बाद इस संबंध में शुक्रवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। ऐसा करने वाला जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।