थाना कविनगर क्षेत्र में पुरानी रंजिश में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की और से मारने की नियत से गोली चला दी। गनीमत रही की गोली किसी को लगी नहीं। इस जानलेवा हमले में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। इस संबंध में दो भाई, उनके पिता और एक अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। ग्राम बम्हैटा में रहने वाले मुकेश कुमार की गांव में ही टेलर की दुकान है। मुकेश की गांव में ही रहने वाले लीले के परिवार से पुरानी रंजिश चल रही है। इस मामले का मुकदमा भी दर्ज है, जो कोर्ट में चल रहा है। बताया गया है कि बीती शाम करीब 6 बजे मुकेश के घर में लीले अपने दो बेटे मोनू और टीटी तथा एक अन्य सचिन निवासी मिसल गढ़ी के साथ घुस आया और गाली गलौज करते हुए मुकेश व उनके भाई उमेश के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने आई मुकेश की भाभी रेनू के साथ भी मारपीट की गई। मोनू ने जान से मारने की नियत से मुकेश पर अवैध पिस्टल से दो फायरिंग की, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। लोगों को एकत्र होते देख हमलावर फरार हो गए। हमले में मुकेश और उसकी भाभी रेनू को चोट आई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने के साथ घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित मुकेश की तहरीर पर चारों हमलावरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हमलावर फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुरानी रंजिश में घर में घुसकर की मारपीट, चलाई गोली