सुरक्षित एक बार करो ना के खिलाफ जंग में आपके सच्चा साथी

सुरक्षित है अखबार, कोरोना के खिलाफ जंग में आपका सच्चा साथी - चिकित्सक, डब्लूएचओ सहित विशेषज्ञ कर चुके हैं अफवाहों को खारिज माई सिटी रिपोर्टर गाजियाबाद। कोरोना के खिलाफ जंग में आपका सच्चा साथी बनकर अखबार पल-पल की, दिन भर की खबरें आप तक पहुंचा रहा है। लॉकडाउन में घरों में सुरक्षा के साथ अखबार ही लोगों को उनके आसपास की खबरें दे रहे हैं। इस दौरान हमें सुधि पाठकों की सुरक्षा का पूरा ख्याल है। अखबार को तैयार करने से बांटने वाली चैन तक पूरी तरह से सैनिटाइज्ड की जा रही है। जिले में कोरोना की रोकथाम, इसमें जुटे संगठन, स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन, पुलिस और तमाम गतिविधियों को आप तक पहुचना हमारी जिम्मेदारी है ताकि घरों में आप सजग सतर्क रहें --- जिले में तमाम लोग अखबार पढ़ रहे हैं। चिकित्सकों यहां तक कि डब्लूएचओ ने अखबार से संक्रमण के खतरे की अफवाहों को खारिज किया है। सपा के महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी का कहना हैं कि रोज दिन की शुरुआत अखबार से होती है। दिन भर में वह पूरा अखबार पढ़ लेते हैं। उद्यमी साकेत अग्रवाल कहते हैं कि लॉकडाउन में अखबार से सुरक्षा के उपायों पर जानकारी मिल रही है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपीचंद प्रधान का कहना है कि अखबार को लेकर ही दिन भर की हलचल पता चलतीं हैं। --- पाठकों ने भेजे संदेश मैं नित्य अमर उजाला पढ़ रहा हूं। इससे किसी प्रकार का खतरा नहीं है। कुछ लोग डर का माहौल बना रहे हैं। सटीक और प्रमाणिक खबरों के लिए समाचार पत्र बेहद आवश्यक है । -डॉ जयप्रकाश मिश्र मैं अखबार रोज पढ़ती हूं। इससे कोरोना का कोई संबंध नहीं है। कई विशेषज्ञ और खुद देश के प्रधानमंत्री भी इस बात को कह चुके हैं। ऐसे में अखबार को लेकर जो अफवाह है, वह गलत है। - प्रेरणा त्यागी मेरी रोज शुरुआत अखबार से ही होती है। लगातार में अखबार पढ़ रहा हूं। अखबार से कोई डरने की जरूरत नहीं है । एम्स से लेकर कई बड़े अस्पतालों के डॉक्टर ने भी इस बात को स्वीकारा है। कुछ लोगों ने भ्रांतियां फैलाई हैं, वह सब अफवाह है। - सुरेंद्र शर्मा हमारे यहां रोज अखबार आ रहा है। पूरा परिवार अखबार पढ़ता है । अखबार से कोरोना होने को लेकर कुछ कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं । हमने खुद अमर उजाला का सैनिटाइज होते हुए छपने का वीडियो देखा। - आरके वर्मा --- आईएमए की अपील: अखबार पढ़ने से किसी भी चीज की पूरी तरह से संपूर्ण जानकारी मिल जाती है। अखबार से कोरोना वायरस नहीं फैलता है, इसलिए नियमित रूप से अगर आप अखबार पढ़ रहे हैं तो पढ़ना बंद ना करें इससे आपको विस्तृत जानकारी मिलती रहेगी। - डॉ बीवी जिंदल,आईएमए अध्यक्ष